Thursday, 16 January 2020

Gmail Options -2


Gmail Options

1.   Compose Or Create New Mail :- इस आपशन की सहायता से हम किसी व्‍यक्ति को Email कर सकते है। 

2.   Inbox :- किसी व्‍यक्ति द्वारा भेजे गए Emails हम Inbox में जाकर चेक कर सकते है। 

3.   Outbox Or Sent :- हमारे द्वारा भेजे गए Emails हम Sent या Outbox में जाकर चेक कर सकते है। 

4.   Draft :-  हमारे द्वारा Type किये गये अधुरे Mails,  Draft Box में जाकर सेव हो जाते है जहॉ से हम उन Mails को पुन: Complete कर Send कर सकते है। 

5.   Trash(Bin) :- हमारे द्वारा Delete किये गये Emails, Trash(Bin) में जाकर Store हो जाते है जहॉ से वह 30 दिन के बाद स्‍वत: हि Delete हो जाते है। Trash में हम हमारे व्‍यक्तिगत या Business से संबंधित Message स्‍टोर करते है।

6.   Spam :- Advertisement से संबंधित या Unwanted Emails को हम Delete करके Spam में भेज देते है जहॉ से 30 दिन के बाद Email स्‍वत: Delete हो जाता है।  

No comments:

Post a Comment

Revision-14

1. Power Point में Slide Show के दौरान Use किये जाने वाले Pen का Color होता है a.                        Green b.                 ...