Friday, 3 January 2020

Sing Up क्या है ? Sing In एवं Log In क्या‍ है ?

Sing Up क्‍या है

Sing Up के द्वारा हम किसी Website पर नया Account बना सकते है। इसे हम Create New Account, New Account, New User भी कहते है।

Sing In एवं Log In क्‍या है ?

किसी भी Website जिसपर पहले से हि हमारा Account बना हुआ है अर्थात हमारा Registration हो चुका है उस Account को Open करने के लिए अर्थात उसमें प्रवेश करने के लिए हमें Sing In (Log In) करना होता है। Sing In करते समय हमें User Name Password डालना होता है।  

No comments:

Post a Comment

Revision-14

1. Power Point में Slide Show के दौरान Use किये जाने वाले Pen का Color होता है a.                        Green b.                 ...