Friday, 3 January 2020

Sing Out एवं Log Out क्‍या है ? Tab क्‍या है ?

Sing Out एवं Log Out क्‍या है ?

यदि हम किसी Website पर Log In किये हुए है ओर उस Website पर हमारा कार्य हो चुका है तो उस Account को बंद करने के लिए हमें Sing Out (Log Out) करना होता है। ऐसा करने पर हमारा Account बंद हो जाता है ओर कोई अन्‍य व्‍यक्ति उसका उपयोग नही कर सकता।

Tab क्‍या है

Tab का उपयोग करके हम एक ही Browser Window के अन्‍दर एक से अधिक Web Pages को देख सकते है उनका उपयोग कर सकते है। Tab सुविधा के कारण हम नई Browser Window को Open करने से बच जाते है।  

No comments:

Post a Comment

Revision-14

1. Power Point में Slide Show के दौरान Use किये जाने वाले Pen का Color होता है a.                        Green b.                 ...